विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, दो गिरफ्तार!
रांची (झारखंड): बिहार में शराबबंदी के बावजूद लगातार शराब की तस्करी के प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार की विशेष कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर मद्यनिषेध इकाई के विशेष अभियान दल ने झारखंड पुलिस के सहयोग से रांची जिले के बेरो थाना क्षेत्र में एक बड़े शराब तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
दिनांक 22 जुलाई 2025 को झारखंड के बेरो थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक 14 चक्का ट्रक को जब्त किया गया, जिसमें अवैध रूप से लदी लगभग 7127.28 लीटर विदेशी शराब (IMFL) बरामद की गई। मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। ट्रक के माध्यम से यह शराब बिहार भेजी जा रही थी।
बिहार मद्यनिषेध इकाई की इस कार्रवाई से एक बार फिर यह स्पष्ट हुआ है कि शराब तस्करी पर रोक के लिए पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है। जब्त की गई शराब की कीमत लाखों रुपये में आंकी गई है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। मद्यनिषेध विभाग ने स्पष्ट किया है कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।