सारण एसपी ने किया कोपा और दाउदपुर थानों का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सोमवार को कोपा और दाउदपुर थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रखरखाव, मालखाना की स्थिति, लंबित मामलों की प्रगति और अपराध नियंत्रण को लेकर की जा रही कार्रवाई की गहन समीक्षा की।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने थाना में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को नागरिकोन्मुख (citizen-centric) पुलिसिंग तथा अपराध नियंत्रण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, आवेदन पंजी, आगंतुक पंजी, महिला हेल्प डेस्क पंजी और रनिंग रजिस्टर सहित विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन कर उनकी अद्यतन स्थिति का भी मूल्यांकन किया।
एसपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि थाना संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता की जानकारी मिलने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि यदि थाना स्तर पर कोई लापरवाही या विसंगति सामने आती है तो इसकी सूचना शीघ्र उच्च अधिकारियों को दें।
सारण पुलिस ने दोहराया कि वह जनता के साथ और उनके लिए हर समय तत्पर है।