माँझी में पुलिस ने देशी शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में मंगलवार को पुलिस ने देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान महम्मदपुर निवासी अरविन्द चौधरी के पुत्र रंजीत कुमार चौधरी के रूप में की गई है।
थानाध्यक्ष अविनाश कुमार झा ने बताया कि महम्मदपुर पुल के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक युवक शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और आरोपी को लगभग पांच लीटर देशी शराब के साथ पकड़ लिया। पूछताछ के बाद युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।