माँझी सीएचसी में परिवार नियोजन पखवाड़े के तहत 21 महिलाओं का बंध्याकरण
सारण (बिहार): माँझी सीएचसी में चलाये जा रहे परिवार नियोजन पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार को 21 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। हालांकि पुरुष नसबंदी शून्य रहा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन पखवाड़े को लेकर मांझी के हरेक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोग परिवार नियोजन से संबंधित बातों की जानकारी लेते हैं और सरकार के द्वारा उपलब्ध परिवार नियोजन से संबंधित दवाइयां उन्हें निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र में लगाये गये काउंटर पर परिवार नियोजन से संबंधित हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है। विभाग के द्वारा महिलाओं का बंध्याकरण,महिलाओं के प्रसव की पहचान कर कंडोम का वितरण भी किया जा रहा है। डॉ कुमार ने स्वास्थ्य केन्द्र पर चल रहे परिवार नियोजन पखवाड़े में पुरूष और महिलाओं से ऑपरेशन कराने की अपील की। इस अवसर पर डॉक्टर सुबोध सिंह, डॉ मोनल, स्वास्थ्य प्रबंधक राम मूर्ति, बीसीएम विवेक ब्याहुत आदि मौजूद थे।