पत्रकार के भाई को गोली मारने की धमकी, दाउदपुर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी से हिन्दी दैनिक आज के स्थानीय संवाददाता एवं गोबरही टोला निवासी स्व. अर्जुन सिंह के पुत्र बीरेश कुमार सिंह के छोटे भाई तथा एकमा प्रखंड के आमडाढ़ी में किसान सलाहकार के रूप में कार्यरत अरुण कुमार सिंह को गांव के ही एक युवक द्वारा गोली मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में पत्रकार बीरेश कुमार सिंह द्वारा मंगलवार की देर शाम दाउदपुर थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में गोबरही टोला निवासी सुरेन्द्र सिंह के पुत्र विवेक कुमार सिंह को धमकी देने के मामले में नामजद किया गया है। प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि धमकी देने वाले युवक की अपराधियों से भी सांठ-गांठ है।
दाउदपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर नामजद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष रिंकी मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार की देर रात आरोपी के घर पर छापेमारी कर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास भी किया, लेकिन आरोपी के फरार हो जाने के कारण गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
बताया जाता है कि मंगलवार को माँझी के सीओ सौरभ अभिषेक की देखरेख में स्थानीय शिव शक्ति धाम के समीप स्थित गैरमजरूआ जमीन की मापी कराई गई थी, जिससे नामजद आरोपी नाराज था। स्थानीय लोगों के अनुसार, गैरमजरूआ जमीन पर लगी दुकानों से आरोपी कथित तौर पर अवैध वसूली करता था। मापी होने के बाद दुकानदारों द्वारा नजराना देने से इनकार करने पर आरोपी ने पत्रकार के भाई को गोली मारने की धमकी दी।
धमकी मिलने के बाद से पत्रकार का परिवार दहशत में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।