सिसवन: सड़क दुर्घटना और मारपीट की घटनाओं में आधा दर्जन घायल, सभी का अस्पताल में चल रहा इलाज!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को अलग-अलग तीन घटनाओं में कुल पांच लोग घायल हो गए, जिनका इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
पहली घटना सिसवन-सीवान मुख्य मार्ग पर हुई, जहां स्थानीय निवासी शिवनाथ सिंह के पुत्र चिंटू कुमार बाइक दुर्घटना में घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया।
दूसरी घटना में पचलखी बाजार निवासी हरेंद्र मांझी के पुत्र गुड्डू कुमार मांझी रिश्तेदारी में आए हुए थे, जहां किसी कारणवश हुई मारपीट की घटना में वह घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं तीसरी घटना भी सिसवन-सीवान मुख्य मार्ग की है, जहां बाइक से गिरने के कारण सिसवन निवासी बैजनाथ यादव के पुत्र मनीष कुमार और चांदपुर गांव निवासी संतोष पांडेय के पुत्र चंद्र प्रकाश पांडेय घायल हो गए।
तीनों मामलों में घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में किया गया, जहां सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। पुलिस को सभी मामलों की सूचना दे दी गई है।