कर्तव्य में लापरवाही पर दो चौकीदार निलंबित, फरार अभियुक्त को लेकर पुलिस पर उठे सवाल!
सारण (बिहार): पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रिविलगंज थाना कांड संख्या-225/25 (दिनांक 13.07.2025) के तहत गिरफ्तार अभियुक्त अशोक बीन, पिता-मुरत बीन, साकिन-भाभौली, थाना-माँझी, जिला-सारण, को मंडल कारा छपरा भेजे जाने के क्रम में वह पुलिस अभिरक्षा से हथकड़ी और रस्सी समेत फरार हो गया।
इस गंभीर लापरवाही के चलते भगवानबाजार थाना में कांड संख्या-398/25, दिनांक 14.07.2025, धारा-262 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस की ओर से हुई इस चूक के लिए जिम्मेदार पाए गए महाल चौकीदार 2/2 बजरंगी मांझी और महाल चौकीदार 1/8 भृगु भर (रिविलगंज थाना) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर सामान्य जीवन यापन भत्ता पर रखा गया है।
इसके साथ ही दोनों चौकीदारों से सात दिनों के भीतर विभागीय कार्यवाही के जवाब में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
सारण पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि लापरवाही बरतने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा, जबकि बेहतर कार्य करने वालों को प्रोत्साहित और पुरस्कृत किया जाएगा। पुलिस विभाग ने आमजन से सहयोग की अपील की है और किसी भी संदिग्ध या अपराध से संबंधित सूचना तत्काल निकटतम थाना या कंट्रोल रूम को देने की अपील की है।