चोरी की बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के डुमाईगढ़ बांध के समीप गुरुवार की देर शाम पुलिस गश्ती दल ने वाहन जांच के दौरान चोरी की बजाज डिस्कवर बाइक के साथ दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधकर्मी क्रमशः मांझी थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी सत्येन्द्र यादव के पुत्र राहुल कुमार यादव तथा दाउदपुर थाना क्षेत्र के गोबरहीं निवासी दशरथ यादव के पुत्र सूरज कुमार यादव बताए जाते हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरामद बाइक के नम्बर प्लेट तथा चेचिस नम्बर के साथ छेड़छाड़ की गई है तथा अंदेशा है कि चोरी की उक्त बाइक का प्रयोग अवांछित कार्यों में किया जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार,पीटीसी सुनील कुमार,जवान सुरेश दुबे एवं सुनील कुमार सिंह नियमित दिवा गश्ती पर निकले थे तभी वाहन जांच के क्रम में उक्त दोनों युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया गया। बाद में चेचिस नम्बर के साथ छेड़छाड़ की जानकारी मिली। एएसआई श्यामबाबू राम द्वारा मामले की जांच करने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अपराधकर्मियों को जेल भेज दिया गया।