अमनौर में रास्ता देने को लेकर बारातियों के साथ मारपीट, डीएम और एसएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
सारण (बिहार): अमनौर थाना क्षेत्र के अपहर गांव में गुरुवार की देर रात रास्ता साइड देने को लेकर बारातियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई। इस घटना में दो लोग जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही अमनौर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी अमनौर भेजा।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी सारण और वरीय पुलिस अधीक्षक सारण स्वयं मौके पर पहुंचे। उनके साथ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा भी मौजूद थे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थानीय पुलिस को मामले की निष्पक्ष जांच करने और दोषियों की शीघ्र पहचान कर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
अमनौर थाना पुलिस द्वारा घटना से जुड़े सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है। स्थानीय स्तर पर शांति बनाए रखने के लिए घटनास्थल पर पुलिस कैंप किया गया है। फिलहाल क्षेत्र की स्थिति पूरी तरह सामान्य बताई जा रही है।
सारण पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की सूचना साझा करने में सहयोग करें। पुलिस प्रशासन क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सतर्कता बरत रही है।

