सिसवन में बीएलओ के साथ बीडीओ ने की समीक्षा बैठक, मतदाता सूची अद्यतन पर दिया जोर!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर, घूरघाट और रामगढ़ पंचायतों में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में बीएलओ के साथ विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की प्रगति की समीक्षा करना और आवश्यक दिशा-निर्देश देना रहा।
बैठक में बीडीओ राजेश कुमार ने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं से संपर्क करें, फॉर्म भरवाएं और उन्हें समय पर ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का अद्यतन कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने यह भी कहा कि मतदाता सूची को सटीक और त्रुटिरहित बनाना लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने की दिशा में एक आवश्यक कदम है। उन्होंने बीएलओ को सक्रियता से काम करने और क्षेत्र के सभी पात्र मतदाताओं का नाम सूची में शामिल कराने पर जोर दिया। बैठक में तीनों पंचायतों के बीएलओ उपस्थित रहे और उन्हें आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।

