लंपी रोग से सुरक्षा के लिए सिसवन में शुरू हुआ विशेष टीकाकरण अभियान!
सिवान (बिहार): केंद्र प्रायोजित राष्ट्रीय पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सिसवन प्रखंड में गोजातीय पशुओं को लंपी त्वचा रोग से बचाने के लिए एक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत के साथ ही टीकाकरण कार्य में जुटे कर्मियों को आवश्यक टीकाकरण किट का वितरण किया गया है, ताकि वे सुचारू रूप से गांव-गांव जाकर कार्य कर सकें।
प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में पशु चिकित्सकों की टीम निजी टीकाकर्मियों के सहयोग से घर-घर जाकर सुयोग्य गोजातीय पशुओं का नि:शुल्क टीकाकरण कर रही है। अभियान का मुख्य उद्देश्य पशुओं को लंपी त्वचा रोग जैसे गंभीर संक्रमण से सुरक्षित करना और उनकी सेहत में स्थायी सुधार लाना है।
टीकाकरण के साथ-साथ पशुपालकों को रोग से जुड़ी सावधानियों एवं आवश्यक जानकारियों से भी अवगत कराया जा रहा है। उन्हें जागरूक किया जा रहा है कि वे समय पर अपने पशुओं का टीकाकरण कराएं ताकि रोग फैलने से रोका जा सके। पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा उपलब्ध कराई जा रही यह नि:शुल्क सेवा पशुपालकों के लिए काफी सहायक साबित हो रही है, जिससे उन्हें आर्थिक बोझ भी नहीं उठाना पड़ रहा है।
स्थानीय प्रशासन और पशुपालन विभाग का मानना है कि इस अभियान से क्षेत्र के पशुओं की सेहत बेहतर होगी और पशुपालकों को भी आर्थिक रूप से राहत मिलेगी। लंपी त्वचा रोग के खिलाफ यह प्रयास सिसवन प्रखंड को रोगमुक्त पशुधन की दिशा में आगे बढ़ाने की एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।