भोजपुरी गायक रितेश पांडे और पूर्व IPS डॉक्टर जयप्रकाश सिंह जन सुराज पार्टी में शामिल!
पटना (बिहार): मशहूर भोजपुरी गायक और अभिनेता रितेश पांडे तथा हिमाचल प्रदेश कैडर के पूर्व एडीजीपी डॉक्टर जयप्रकाश सिंह ने शुक्रवार को प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। पटना में आयोजित एक समारोह में दोनों हस्तियों का पार्टी में औपचारिक स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रशांत किशोर ने कहा कि यह जन सुराज पार्टी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है, जब कला और प्रशासनिक सेवा से जुड़ी प्रतिष्ठित हस्तियां जन सेवा के मंच पर आकर बदलाव की भावना से जुड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि रितेश पांडे युवाओं में अत्यधिक लोकप्रिय हैं और उनके जुड़ने से पार्टी की अपील और जनसंपर्क को नई ऊर्जा मिलेगी।
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार माने जाने वाले रितेश पांडे ने इस दौरान कहा कि वे जन सुराज आंदोलन की नीतियों और जन सरोकारों से प्रेरित होकर इसमें शामिल हुए हैं। उन्होंने मंच से ‘रोज़गार और शिक्षा’ जैसे मुद्दों पर गीत के माध्यम से जनता को जोड़ने का भी वादा किया।
वहीं पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉक्टर जयप्रकाश सिंह ने कहा कि उन्होंने वर्षों तक सिस्टम के भीतर रहकर सेवा की है, अब वक्त है कि जनता के बीच रहकर सेवा की जाए। उन्होंने प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बिहार में एक सकारात्मक और जनोन्मुखी राजनीति की उम्मीद जताई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में जन सुराज के कार्यकर्ता और आम नागरिक उपस्थित रहे। समारोह में युवाओं, शिक्षकों और कलाकारों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह दोनों हस्तियों का जुड़ाव जन सुराज पार्टी की आगामी चुनावी तैयारियों में नई धार देगा।