मशरक में बच्चों के विवाद से उपजा झगड़ा, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने किया स्थल निरीक्षण, स्थिति सामान्य!
सारण (बिहार): मशरक थाना क्षेत्र के पूरब टोला वार्ड संख्या-06 में रविवार को बच्चों के आपसी खेल के दौरान हुए मामूली विवाद ने दो पक्षों के बीच हल्की झड़प का रूप ले लिया। इस झड़प में एक व्यक्ति को सामान्य चोटें आईं, जिनका इलाज पीएचसी मशरक में कराया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मशरक थाना पुलिस तत्काल हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। एहतियातन घटनास्थल और आस-पास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 10 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और आगे की विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण के साथ मढ़ौरा के अनुमंडल पदाधिकारी एवं मशरक के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली और संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
फिलहाल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य बनी हुई है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई सूचना हो तो तत्काल नजदीकी थाना या जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर 9031036406 पर संपर्क करें।