सावन सोमवारी पर महेंद्रनाथ धाम में उमड़े श्रद्धालु
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड में सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर बाबा महेंद्रनाथ धाम, मेंहदार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। रविवार शाम से ही शिवभक्त मंदिर में दर्शन और जलार्पण के लिए पहुंचने लगे। मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विशेष प्रबंध किए हैं। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बैरिकेडिंग और महिलाओं-पुरुषों के लिए अलग लाइन की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के जयकारों के साथ दर्शन के लिए उत्साहित दिखे।