सिसवन क्षेत्र में मारपीट व दुर्घटनाओं की कई घटनाएं, कई घायल!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र में आपसी विवाद, जमीन झगड़े और एक सड़क दुर्घटना की घटनाओं ने लोगों का ध्यान खींचा, वहीं सावन की तीसरी सोमवारी पर मेंहदार स्थित बाबा महेंद्रनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
स्थानीय गांव में आपसी विवाद के चलते हुई मारपीट में दो सगे भाई किताबुद्दीन व नौशाद अली घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। वहीं, भीखपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में संदीप कुमार राम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इधर, सिसवन थाना पुलिस ने मारपीट के एक मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रेनवा गांव के दो आरोपियों – भुवाली शाह और गोविंद शाह – को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई और दोनों आरोपियों को सिवान न्यायालय भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
एक अन्य घटना में, सिसवन-ताजपुर मुख्य सड़क पर बाइक से गिरकर बलिया निवासी राहुल कुमार घायल हो गए। वह रघुनाथपुर स्थित अपने ससुराल से घर लौट रहे थे, जब उनकी बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया।