सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को शरण्य संगठन ने किया सम्मानित
सिवान (बिहार): शरण्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन की ओर से सिवान जिले के एक निजी सभागार में समाज सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक, समाजसेवी और अन्य क्षेत्रों से जुड़े दर्जनों लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए आयोजक विकाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस समारोह का उद्देश्य उन लोगों को प्रोत्साहित करना है जो नि:स्वार्थ भाव से समाज की सेवा में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि समाज सेवा एक महान कार्य है और ऐसे लोगों को सम्मान देकर उनके हौसले को और मजबूती दी जा सकती है।
समारोह में विशेष अतिथि के रूप में कुणाल सिंह (प्रदेश अध्यक्ष), विशाल कुमार (प्रदेश सचिव), पूनम यादव (जिला अध्यक्ष, महिला विंग), विकास प्रकाश (जिला उपाध्यक्ष), मोनू कुमार (ब्लॉक उपाध्यक्ष) और विकास श्रीवास्तव (जिला सचिव) सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सम्मान प्राप्त करने वालों में शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता तथा अन्य क्षेत्रों में समाजहित में योगदान देने वाले लोग शामिल थे। सभी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि समाज की सेवा करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है और ऐसे आयोजनों से उन्हें और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की और शरण्य संगठन द्वारा किए गए इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।