माँझी स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र जांच शिविर, 70 जरूरतमंदों को मिला मुफ्त चश्मा!
सारण (बिहार): मंगलवार को माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ प्रभात कुमार भारती द्वारा मरीजों की आंखों की जांच की गई और जांच के उपरांत जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया गया।
चश्मा वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार ने बताया कि यह सेवा विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 70 से अधिक मरीजों को चश्मा दिया जा चुका है, जिससे उनकी दृष्टि में सुधार आया है और दैनिक जीवन की परेशानियों में राहत मिली है।
डॉ. कुमार ने यह भी कहा कि उनके कार्यकाल में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ आम नागरिकों तक पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में विभाग की प्रतिबद्धता को दोहराया।
इस अवसर पर बीसीएम विवेक ब्याहुत, मुन्ना सिंह सहित कई स्थानीय लोग और दर्जनों नेत्र रोग से पीड़ित मरीज उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की लोगों ने खुले दिल से सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजन की मांग की।