सारण पुलिस की मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित, पुलिस अधीक्षक ने दिए कड़े निर्देश!
समाहरणालय सभागार में मंगलवार को सारण पुलिस की मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी आयोजित हुई। यह गोष्ठी माह अप्रैल 2025 के अपराध आंकलन, कानून-व्यवस्था की समीक्षा और पुलिसिंग की गुणवत्ता सुधार के उद्देश्य से बुलाई गई थी। गोष्ठी की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक, सारण ने की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), साइबर डीएसपी, रक्षित निरीक्षक, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक तथा अभियोजन अधिकारी मौजूद रहे।
गोष्ठी में थानों की कार्यप्रणाली, मामलों के त्वरित निष्पादन, गश्ती व्यवस्था, जन शिकायतों का समाधान, वांछितों की गिरफ्तारी और अपराध नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराध नियंत्रण और जन सेवा दोनों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए प्रमुख निर्देश:
- थानों में आगंतुक पंजी अनिवार्य, हर आने-जाने वाले व्यक्ति का विवरण दर्ज हो।
- हर रविवार स्वच्छता अभियान, सबसे स्वच्छ थाने को मिलेगा पुरस्कार।
- भूमाफिया और शराब माफिया की अवैध संपत्ति जब्त करने हेतु कार्रवाई, प्रत्येक थाना से कम-से-कम दो प्रस्ताव अनिवार्य।
- S-Drive के तहत वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी और वारंट निष्पादन तेज किया जाए।
- शिकायत/सुझाव पेटी की प्रतिदिन जांच और समाधान।
- पुलिसकर्मियों को नियमित आत्मरक्षा एवं राइट ड्रिल का प्रशिक्षण।
- Know Your Police और Student Police Cadet कार्यक्रम का आयोजन।
- पुलिस पर हमले के मामलों में स्पीडी ट्रायल के तहत सख्त सजा।
- बीएनएस की धारा 126 के अंतर्गत असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई।
- बैंक, ज्वेलरी दुकानों, सीएसपी पर मोटरसाइकिल दस्ते की निगरानी।
- गुंडा परेड एवं गुंडा पंजी अद्यतन, प्रत्येक रविवार दोपहर 12 से 2 बजे तक अनिवार्य।
- हर थाना प्रत्येक माह कम से कम दो मामलों का निष्पादन करे।
- सीसीए-12 और जिलाबदर की कार्रवाई हेतु प्रस्ताव भेजे जाएं।
- 20 मिनट के अंदर ERSS (112) शिकायतों पर जवाब सुनिश्चित किया जाए।
- आगंतुकों से शालीनता एवं वर्दी में उच्च स्तर का टर्न-आउट सुनिश्चित हो।
- डाकघरों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान।
- चरित्र सत्यापन एवं पासपोर्ट रिपोर्ट समय पर पूरी हो, विलंब पर कार्रवाई।
- भूमि विवाद मामलों का हर शनिवार निपटारा अनिवार्य।
- बालू खनन, शराब व्यापार एवं भूमि विवाद में लिप्त पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई।
- पुलिस महानिदेशक के 6 मंत्र (संयम, सार्थक, संवेदनशीलता, शक्ति, सत्यनिष्ठा, स्पीडी ट्रायल) को आत्मसात करें।
अप्रैल माह में पुलिस की उपलब्धियां:
सारण पुलिस ने अप्रैल माह में विशेष अभियान चलाकर कुल 1350 अपराधियों की गिरफ्तारी की। इनमें हत्या, दहेज हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, पॉक्सो, बलात्कार, पुलिस पर हमला, चोरी, मद्यनिषेध, खनन आदि मामलों में शामिल अपराधी शामिल हैं। इसमें से:
- हत्या के कांड में – 10
- हत्या के प्रयास – 94
- लूट – 14
- पुलिस पर हमला – 26
- मद्यनिषेध – 598
- वारंट निष्पादन – 389
जनता को दिया भरोसा:
गोष्ठी के अंत में पुलिस अधीक्षक ने कहा, "सारण पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। हम न केवल अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करेंगे, बल्कि आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पूरी संवेदनशीलता से कार्य करेंगे।"