शहीद बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज़ को राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने की सहायता की घोषणा!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में ऑपरेशन 'सिंदूर' के दौरान शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज़ को आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई। बिहार के माननीय राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान ने शहीद के गृह जनपद सारण जिले के गरखा प्रखंड स्थित जलाल बसंत पंचायत अंतर्गत नारायणपुर गांव पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए और परिजनों से भेंट कर संवेदना प्रकट की।
राज्यपाल ने कहा, "देश अपने शहीदों का ऋणी है, हम उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकते। मोहम्मद इम्तियाज़ ने अपने प्राणों की आहुति देकर यह सिद्ध कर दिया कि देश सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।" उन्होंने शहीद के परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया और प्रशासन को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ शीघ्र दिलाने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने भी शहीद के परिवार से मुलाकात की और राज्य सरकार की ओर से ₹50 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने शहीद की स्मृति में गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र व स्मारक निर्माण, पास की सड़क का नामकरण "शहीद इम्तियाज़ द्वार" के रूप में करने और भविष्य में कॉलेज स्थापना पर विचार करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान गांव और आसपास के इलाकों से हजारों की संख्या में लोग उमड़े। हर आंख नम और हर चेहरा गर्व से भरा था। राज्यपाल के साथ जिलाधिकारी, एसपी, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। पूरा नारायणपुर गांव देशभक्ति के रंग में रंगा दिखा।
शहीद मोहम्मद इम्तियाज़ की शहादत को नमन करते हुए ग्रामीणों ने मांग की कि सरकार उन्हें 'शहीद' का दर्जा देकर उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाए।