48 घंटे में सारण पुलिस की दूसरी बड़ी कार्रवाई: सरयू नदी में मुठभेड़, 5 शराब माफिया गिरफ्तार, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
सारण (बिहार): सारण जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को मांझी थाना पुलिस ने सरयू नदी में बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब माफियाओं के एक सक्रिय गिरोह को पकड़ लिया। पुलिस को मंगलवार देर रात गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश की ओर से भारी मात्रा में विदेशी शराब नाव के माध्यम से दुर्गा घाट (बलिया मोड़) होते हुए पटना भेजे जाने की योजना है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मांझी थाना पुलिस ने नदी में छापामारी की, जहां पुलिस को देखते ही तस्करों ने नाव किनारे लगाकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मुख्य शराब माफिया अजय राय के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा, जिसे पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके एक अन्य साथी को भी दबोच लिया गया।
गिरफ्तार दोनों तस्करों की निशानदेही पर पुलिस ने अवैध हथियार, दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, पांच खोखे तथा 752.60 लीटर विदेशी शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत करीब नौ लाख रुपये बतायी जा रही है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने नेटवर्क की जानकारी जुटाते हुए दहियावां क्षेत्र में छापामारी की, जहां से सरोज कुमार, प्रेम प्रकाश और जनार्दन राय को भी गिरफ्तार कर लिया गया। सभी गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस ने मौके से एक मोटर चालित नाव भी जब्त कर ली है, जिसका उपयोग उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से शराब की तस्करी में किया जा रहा था।
घटना की सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ. कुमार आशीष और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 तत्काल घटनास्थल पहुंचे और पूरे अभियान की समीक्षा की। एसएसपी ने कहा कि शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी तथा पकड़े गए अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अंतरराज्यीय तस्करी गिरोहों के खिलाफ सारण पुलिस की कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

