बिहार: स्कूल जाते समय शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, दिल दहला देने वाली वारदात
अररिया (बिहार): अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड से बुधवार की सुबह एक हृदय विदारक और सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। खाबदा कन्हैली मध्य विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका शिवानी कुमारी उर्फ शिवानी वर्मा (28), निवासी बाराबंकी, उत्तर प्रदेश, को स्कूल जाते समय बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने बेहद नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सुबह लगभग 8:30 बजे की बताई जा रही है, जब शिवानी कुमारी स्कूटी से विद्यालय जा रही थीं। प्रत्यक्षदर्शी किसान सुधीर यादव ने बताया कि स्कूटी चलाते हुए जैसे ही वह आगे बढ़ीं, बाइक पर सवार दो युवक पास आए, गोली चलाई और फरार हो गए। गोली लगते ही शिक्षिका जमीन पर गिर पड़ीं, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतका शिवानी कुमारी कुछ महीने पहले ही कन्हैली मध्य विद्यालय में नियुक्त हुई थीं और नरपतगंज में किराये के मकान में रहकर नौकरी कर रही थीं। बताया जाता है कि उनकी हाल ही में सगाई हुई थी और आने वाले दिनों में शादी भी तय थी, जिससे उनका परिवार गहरे सदमे में है। घटना के बाद अररिया पुलिस कप्तान, स्थानीय ग्रामीणों और विद्यालय प्रबंधन से पूछताछ की गई, हालांकि अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस विभिन्न एंगल से मामले की जांच कर रही है और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी भी जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों को जल्द पकड़ा जाएगा और इस जघन्य घटना की हर कड़ी का खुलासा किया जाएगा।

