"आपका शहर, आपकी बात" कार्यक्रम के तहत वार्ड 44 में मुहल्ला सभा, नगर आयुक्त ने सुनीं समस्याएं!
सारण (बिहार): नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार द्वारा शहरीकरण की बढ़ती गति को ध्यान में रखते हुए चलाए जा रहे "आपका शहर, आपकी बात" कार्यक्रम के तहत बुधवार को छपरा नगर निगम के वार्ड संख्या 44, रौज़ा में मुहल्ला सभा का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य नवविस्तारित शहरी क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं की वास्तविक स्थिति जानना और लोगों की समस्याओं तथा सुझावों को सीधे तौर पर समझना है।
कार्यक्रम में नगर आयुक्त श्री सुनील कुमार पांडे स्वयं उपस्थित होकर लोगों से संवाद किए। उन्होंने वार्डवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान का भरोसा दिया।
सभा में लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ दिलाने, गली, सड़क और नालियों के निर्माण एवं मरम्मत से संबंधित समस्याएं रखीं। नगर आयुक्त ने जानकारी दी कि कुछ सड़कों व नालियों के निर्माण कार्य पहले से ही प्रक्रियाधीन हैं। वहीं जिन नागरिकों को पीएम आवास योजना के तहत आवेदन करने में कठिनाई हो रही है, उनके लिए नगर निगम कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन कराने की विशेष व्यवस्था की जाएगी।
नगर आयुक्त ने कहा कि मुहल्ला सभा के माध्यम से नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित कर समस्याओं का स्थानीय स्तर पर प्राथमिकता से समाधान किया जा रहा है। उन्होंने वार्डवासियों से अपील की कि वे शहरी विकास कार्यों में सक्रिय भागीदारी करें और सकारात्मक सुझाव दें।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, निगम के अधिकारी और पार्षद उपस्थित रहे। नगर निगम द्वारा इस तरह की सभाओं को अन्य वार्डों में भी आयोजित करने की योजना है, जिससे शहरी सुविधाओं का वितरण अधिक न्यायसंगत और पारदर्शी ढंग से हो सके।