गुठनी नगर पंचायत में अवैध पार्किंग से यातायात जाम, बस स्टैंड नहीं होने से यात्रियों को भारी परेशानी!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार) संवाददाता सचिन कुमार: गुठनी नगर पंचायत क्षेत्र में अवैध पार्किंग की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। खासकर गुठनी चौक, तेनुआ मोड़ और सेलौर के आसपास के इलाकों में सुबह से शाम तक छोटे-बड़े वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है।
नगर पंचायत गठन के तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद अब तक बस स्टैंड की स्थापना नहीं हो सकी है। इसका सीधा असर स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूरदराज से आने-जाने वाले यात्रियों पर भी पड़ रहा है। सड़क किनारे भाड़े के ऑटो, ई-रिक्शा, टेंपो, ट्रक, पिकअप और यहां तक कि बड़े ट्रेलर व बसें घंटों खड़ी रहती हैं।
इन वाहनों के बीच राहगीरों, छात्र-छात्राओं, मजदूरों और दुकानदारों को दिन भर असुविधा होती है। वाहन चालक बीच सड़क पर सवारी उतारते और चढ़ाते हैं, जिससे हादसे की आशंका लगातार बनी रहती है।
हालांकि गुठनी चौराहे के पास टैक्सी स्टैंड के लिए एक शेड का निर्माण किया गया है, लेकिन वहां गंदगी का अंबार इतना है कि यात्रियों का रुकना मुश्किल हो गया है। यही कारण है कि पटना, दिल्ली, कोलकाता और शिलिगुड़ी जैसी लंबी दूरी की बसें भी सड़क किनारे ही सवारी चढ़ाने और उतारने का कार्य करती हैं।
इस अव्यवस्था से यात्रियों में असुरक्षा की भावना व्याप्त है। कई बार सड़क किनारे घंटों इंतजार के दौरान अनहोनी की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं।
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ललित कुमार झा ने बताया कि बस स्टैंड निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने हेतु अंचलाधिकारी और जिला प्रशासन से पत्राचार किया गया है। भूमि मिलते ही प्रस्ताव भेजकर निर्माण प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द बस स्टैंड निर्माण कराने और अवैध पार्किंग पर सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया जा सके और लोगों को राहत मिल सके।