///जगत दर्शन न्यूज
पटना/छपरा (बिहार): पटना के रवींद्र भवन में बुधवार को आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में छपरा के उभरते बाल कलाकार रौनक रतन ने अपनी संगीतमय प्रस्तुति से सभी को भावुक कर दिया। यह कार्यक्रम पद्म भूषण स्वर्गीय श्री सुशील कुमार मोदी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया था।
रौनक रतन ने अपने पिता, गीतकार श्री रत्नेश रतन द्वारा लिखे गए भावपूर्ण गीतों को अपनी सुरीली आवाज़ में प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। उनकी प्रस्तुति ने उपस्थित मंत्रीगणों, नेताओं और कार्यकर्ताओं को भावुक कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री श्री विजय सिन्हा, श्री सम्राट चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप जायसवाल, सांसद मंगल पांडेय, एमएलसी सच्चिदानंद राय, गीतकार-विधायक विनय बिहारी सहित राज्य के अनेक मंत्री, सांसद, विधायक व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने रौनक की प्रस्तुति की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इसके अलावा शाम को स्वर्गीय श्री मोदी के आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भी रौनक रतन ने भजन प्रस्तुत कर वातावरण को श्रद्धामय बना दिया। इस संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी कला संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री वरुण कुमार सिंह की देखरेख में किया गया।
छोटे कलाकार रौनक रतन की इस प्रस्तुति ने न केवल उनकी प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि यह भी साबित किया कि नई पीढ़ी संस्कृति और संगीत से जुड़कर समाज में सकारात्मक संदेश दे रही है।