सिसवन में विशेष विकास शिविर का आयोजन, SC-ST टोला के लोगों को मिला योजनाओं का लाभ!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार ):बुधवार को सिसवन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य वंचित समुदायों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और उनका लाभ दिलाना था।
शिविर में भीखपुर, नयागांव, रामपुर, सिसवा कला और बखरी पंचायतों के ग्रामीणों ने भाग लिया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित वास के लिए जमीन का पर्चा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, पेंशन योजना समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
ग्रामीणों ने शिविर में अपनी समस्याएं और आकांक्षाएं अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनके समाधान का आश्वासन अधिकारियों ने मौके पर ही दिया।
शिविर में कई लाभुकों को योजनाओं से जोड़ा गया और शेष लोगों को जल्द से जल्द लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गई। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे जागरूक बनें और इन योजनाओं का लाभ लेने में आगे आएं।
ग्रामीणों ने प्रशासन द्वारा इस तरह के शिविर आयोजन को सराहनीय पहल बताया और ऐसे शिविरों को नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।