सरयु नदी में पुलिस और शराब माफियाओं की मुठभेड़, एक तस्कर को गोली, भारी मात्रा में शराब बरामद
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के माँझी थाना क्षेत्र अंतर्गत कौरुधौरु गांव के समीप सरयु नदी में मंगलवार की रात शराब माफियाओं और पुलिस के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। पुलिस गश्ती दल ने नदी के बीचोबीच एक मोटरचालित नाव को रोकने का प्रयास किया, जिस पर सवार तस्करों ने पुलिस टीम पर कई राउंड फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक तस्कर के पैर में गोली मारी, जबकि दूसरा तस्कर मौके पर ही सरेंडर कर गया। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए नाव को जब्त कर लिया।
बरामद मोटरचालित नाव से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि यह गिरोह यूपी के बलिया जिले से नाव के जरिए शराब की तस्करी कर रहा था। गिरफ्तार दोनों तस्करों की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है और उनसे विस्तृत पूछताछ जारी है। घायल तस्कर को पुलिस सुरक्षा में छपरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने पत्रकारों को बताया कि नदी मार्ग से होने वाली शराब तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि अंतरराज्यीय शराब तस्करी नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके।
