देर रात एसएसपी डॉ. कुमार आशीष का रिविलगंज थाना में औचक निरीक्षण, कई निर्देश जारी
सारण (बिहार): सारण जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के तहत वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने देर रात रिविलगंज थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की स्वच्छता, अभिलेखों के रख-रखाव, मालखाना व्यवस्था, शस्त्रागार, लॉकअप की स्थिति तथा पुलिस बल की उपस्थिति का बारीकी से अवलोकन किया। एसएसपी ने पूरे परिसर का विस्तृत जायजा लेते हुए आवश्यक सुधारात्मक निर्देश भी दिए और सुनिश्चित करने को कहा कि सभी रिकॉर्ड व्यवस्थित एवं अद्यतन रहें।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पीड़ितों के प्रति सौम्य और संवेदनशील व्यवहार अपनाने, शिकायतों के त्वरित निस्तारण, रात्रि गश्ती को और प्रभावी बनाने और कानून-व्यवस्था को मजबूत रखने संबंधी दिशा-निर्देश थानाध्यक्ष को दिए। उन्होंने विशेष रूप से यह निर्देश भी दिया कि जेल से छूटे टॉप-10 अपराधकर्मियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए तथा किसी भी तरह की आपराधिक सक्रियता को तुरंत चिन्हित कर कार्रवाई की जाए।
रात्रि संतरी ड्यूटी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए गृहरक्षक सिपाही 3549 काशीनाथ सिंह को एसएसपी डॉ. आशीष ने 500 रुपये की नगद राशि देकर पुरस्कृत किया। एसएसपी ने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा और पुलिसिंग को जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप और मजबूत बनाया जाएगा।

