सारण: चाय बेचकर परिवार चलाने वाले बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत, दो साल में दूसरी दर्दनाक त्रासदी
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: एनएच-19 पर मांझी–छपरा मुख्य मार्ग स्थित धनी छपरा गांव के समीप शनिवार की शाम हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की पटना में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक का माहौल छा गया। मृतक की पहचान धनी छपरा गांव निवासी 60 वर्षीय अनिरुद्ध चौधरी के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार अनिरुद्ध चौधरी गांव के समीप सड़क किनारे झोपड़ीनुमा चाय दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। शनिवार की शाम वे अपनी दुकान के लिए चीनी और चायपत्ती खरीदकर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार और अनियंत्रित टो-टो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण उन्हें मांझी सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए छपरा रेफर किया गया। छपरा सदर अस्पताल में स्थिति बिगड़ने पर देर रात उन्हें पीएमसीएच पटना भेजा गया, जहाँ रविवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक के चाचा जयराम चौधरी ने भावुक होते हुए बताया कि दो वर्ष पूर्व ठीक इसी स्थान पर उनके विवाहित पुत्र राजू चौधरी की भी एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी। परिवार अभी उस सदमे से उबर भी नहीं पाया था कि दूसरी दुर्घटना ने उन्हें पूरी तरह तोड़कर रख दिया।
पोस्टमार्टम के बाद रविवार शाम तक शव के गांव पहुंचने की संभावना है। वहीं, दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टो-टो चालक को हिरासत में ले लिया है।
मृतक अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और दो विवाहित पुत्रियों का परिवार छोड़ गए हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर थी, ऐसे में लगातार दो हादसों ने उनके जीवन में गहरा संकट उत्पन्न कर दिया है।

