सारण: बाइक दुर्घटना में दो गंभीर, फल विक्रेता का ठेला क्षतिग्रस्त; अतिक्रमण पर उठे सवाल
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा–ताजपुर पथ पर मांझी ब्लॉक के समीप रविवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब सड़क किनारे फल बेच रहे मांझी मियां पट्टी निवासी सरफुद्दीन के ठेला में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ठेला संचालक सरफुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि यूपी के बलिया जिले के दोकटी थाना क्षेत्र की गुड़िया देवी, जो ठेला से सामान खरीद रही थीं, टक्कर की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। दुर्घटना के दौरान ठेला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और हादसे का कारण बने बाइक सवार टक्कर मारने के बाद अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार मांझी सीएचसी में कराया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि छपरा–ताजपुर पथ पर सड़क के दोनों ओर फैले अतिक्रमण के कारण लगातार दुर्घटनाएँ हो रही हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सड़क किनारे अवैध कब्जा हटाने और यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने से इस मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सकती है। लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
मांझी सड़क हादसा, छपरा ताजपुर रोड दुर्घटना, फल विक्रेता घायल, गुड़िया देवी बलिया, मांझी सीएचसी उपचार, अतिक्रमण समस्या मांझी, सारण जिला समाचार
#Manjhi #SaranNews #RoadAccident #ChhapraNews #Encroachment #TrafficIssue #BiharNews #LocalUpdates

