सिसवन के कचनार गांव में नाले का गंदा पानी सड़क पर बहने से दो हजार आबादी प्रभावित, ग्रामीण जी रहे नारकीय जीवन
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के कचनार गांव के वार्ड संख्या 8, भरटोली में मुख्य सड़क पर नाला का गंदा पानी लगातार बहने से स्थानीय लोगों का जीवन अत्यंत दूभर हो गया है। करीब दो हजार की आबादी प्रभावित है और ग्रामीण रोजाना गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। नाले के पानी से उठती दुर्गंध से वातावरण दूषित हो रहा है और पूरे मोहल्ले में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, पहले इस नाले का पानी आसानी से बहकर निकल जाता था, लेकिन मस्जिद की ओर सड़क की नई ढलाई होने से नाला बंद हो गया, जिसके चलते पानी का बहाव रुक गया है। नतीजतन, सड़क पर सालोंभर गंदा पानी जमा रहता है। नाले का बजबजाता पानी लोगों के आवागमन में बाधा बन रहा है और गांव में मच्छरों का प्रकोप भी अत्यधिक बढ़ गया है।
ग्रामीण जितेंद्र सिंह, छोटू सिंह, गोरख राजभर, मड़ई शर्मा, राजेश बैठा एवं अन्य ने बताया कि वे नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। कई बार जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी समस्या से अवगत होने के बावजूद उदासीन बने हुए हैं।
इस संबंध में बीडीओ राजेश कुमार ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर नाले की निकासी व्यवस्था का समाधान बहुत जल्द किया जाएगा।
सिसवन समाचार, कचनार गांव समस्या, नाला जाम सिसवन, भरटोली सड़क जलजमाव, सारण जिला समाचार, गंदा पानी समस्या, ग्रामीण समस्याएँ बिहार
#SIswanNews #KachnarVillage #SaranDistrict #WaterLogging #DrainageIssue #BiharNews #PublicIssue #LocalAdministration

