सारण–उत्तर बिहार में विकास की नई रफ्तार: रुडी की पहल पर नॉर्दर्न रिंग रोड संरेखन को मिली उच्च स्तरीय मंज़ूरी
सारण/ पटना (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र रस्तोगी: सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी की सक्रिय पहल और लम्बे प्रयासों के परिणामस्वरूप पटना नॉर्दर्न रिंग रोड के सारण वाले हिस्से को लेकर बिहार सरकार ने निर्णायक कदम आगे बढ़ाया है। शनिवार को मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में एनएचएआई द्वारा प्रस्तुत संरेखन पर सहमति बन गई और इसे स्वीकृति हेतु आगे भेज दिया गया। यह परियोजना उत्तर बिहार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियों में अभूतपूर्व तेजी आएगी।
नए संरेखन के अनुसार रिंग रोड की शुरुआत दिघवारा से होगी, जो गंडक नदी पर प्रस्तावित नए पुल को पार करते हुए आगे बढ़ेगा। यह मार्ग जेपी सेतु के समानांतर निर्माणाधीन छह लेन गंगा पुल तथा शेरपुर–दिघवारा पुल से भी सीधा जुड़ाव स्थापित करेगा। इसके साथ ही यह सड़क मनचितवा तक विस्तारित होगी, जिससे यात्रियों और मालवाहन वाहनों को वैकल्पिक और सुगम मार्ग उपलब्ध होगा।
रिंग रोड का एक अहम हिस्सा कोन्हुआ के पास गंडक नदी पर बनने वाले एक और नए पुल से होकर गुजरेगा, जो पूर्णिया एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़ जाएगा। इस कनेक्टिविटी के बाद उत्तर बिहार के जिलों में आवागमन का समय अत्यधिक कम होगा और उद्योग, व्यापार एवं कृषि क्षेत्रों को नई गति मिलेगी। संपूर्ण परियोजना की अनुमानित लागत दो हजार करोड़ रुपये से अधिक है।
सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि इस परियोजना से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन आसान होने के साथ ही सारण जिले के आर्थिक विकास को नई ऊंचाई मिलेगी। उन्होंने बताया कि नॉर्दर्न रिंग रोड के संरेखन और अनुमोदन में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की सैद्धांतिक सहमति महत्वपूर्ण रही है। गडकरी को देश में सबसे परिणामकारी मंत्री बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में बिहार को सड़क निर्माण में विशेष सहयोग मिला है।
रूडी ने विश्वास जताया कि नॉर्दर्न रिंग रोड न केवल सारण बल्कि पूरे उत्तर बिहार के लिए परिवर्तनकारी परियोजना सिद्ध होगी और आने वाले वर्षों में क्षेत्र के संतुलित एवं तेज विकास का आधार बनेगी।
नॉर्दर्न रिंग रोड सारण, राजीव प्रताप रुडी, बिहार सड़क परियोजना, उत्तर बिहार कनेक्टिविटी, गंडक नदी नया पुल, पूर्णिया एक्सप्रेसवे संपर्क, सारण विकास योजना
#SaranNews #BiharDevelopment #NorthernRingRoad #RajivPratapRudy #BiharConnectivity #NHAI #RoadInfrastructure #GandakBridge #PurniaExpressway #SaranVikas

