सोनपुर आइडल 2025 में सारण के रौनक रतन बने विजेता, अनुराधा पौडवाल ने किया चयन; सुर, साधना और संगीत का भव्य संगम
सारण (बिहार): ऐतिहासिक हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला इस वर्ष सांस्कृतिक चमक का अद्वितीय उदाहरण बन गया, जब जिला प्रशासन की पहल पर आयोजित सोनपुर आइडल 2025 ने प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर जैसा मंच प्रदान किया। 7 दिसंबर की शाम बॉलीवुड की प्रख्यात गायिका और मुख्य जज अनुराधा पौडवाल की मौजूदगी में प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन हुआ। सारण जिले के ताजपुर फुलवरिया निवासी लोक गायक व शिक्षक रत्नेश रतन के 14 वर्षीय पुत्र युवा बाल कलाकार रौनक रतन ने अपनी दमदार प्रस्तुति, बेहतरीन सुर और मंच कौशल से प्रथम स्थान हासिल कर सोनपुर आइडल के विजेता बनने का सम्मान प्राप्त किया। उन्हें एक लाख रुपए नकद, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे प्रतिभागियों को क्रमश: 75 हजार और 50 हजार रुपए से सम्मानित किया गया।
सोनपुर आइडल की शुरुआत 15 अक्टूबर को छपरा में ऑडिशन से हुई थी, जहां 300 से अधिक प्रतिभाओं ने अपनी आवाज का जलवा बिखेरा। कठोर चयन प्रक्रिया के बाद 30 प्रतिभागियों को क्वार्टर फाइनल के लिए चुना गया और 28 नवंबर से इन सभी को पटना के एक होटल में रेजिडेंशियल कैंप में ठहराया गया। यहां सुबह से रात तक विशेषज्ञों के निर्देशन में लाइव बैंड प्रैक्टिस, वॉइस मॉड्यूलेशन, स्टेज प्रेजेंस, परफॉर्मेंस थेरेपी और तनाव प्रबंधन जैसे प्रशिक्षण दिए गए। पंडित अभिषेक मिश्रा सहित कई संगीत गुरुओं ने प्रतिभागियों की गायकी को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी रॉयल इवेंट एंड एंटरटेनमेंट के अमित कुमार शाह ने संभाली, जिसने आयोजन को पेशेवर पहचान दिलाई।
इस आयोजन की सफलता के पीछे जिला प्रशासन की उत्कृष्ट भूमिका रही। डीएम अमन समीर की दूरदर्शी योजना, एडीएम मुकेश कुमार की कार्यसम्पादन क्षमता, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी कुमारी विभा भारती का सटीक समन्वय और एनडीसी रवि प्रकाश का सक्रिय योगदान ने इस कार्यक्रम को बड़े टीवी रियलिटी शो जैसी भव्यता प्रदान की। तीन चरणों की प्रतिस्पर्धा—ऑडिशन, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल—के बाद फाइनल तक पहुंची पाँच आवाज़ों ने पूरे बिहार में अपनी छाप छोड़ी। इनमें पटना की अमोलिका धनश्री, छपरा के रौनक रतन, पूर्वी चंपारण की खुशी शर्मा, सहरसा के वेदप्रकाश और छपरा के वैभव देव शामिल रहे। खास बात यह रही कि मात्र 14 वर्ष की उम्र में रौनक रतन और खुशी शर्मा ने फाइनल तक पहुंचकर प्रतियोगिता की असली पहचान बन गए। सेमीफाइनल में इंडियन आइडल फेम अनन्या मिश्रा की उपस्थिति ने प्रतियोगिता में नई ऊर्जा भर दी थी।
रौनक रतन की जीत ने न केवल उनके परिवार और सारण जिले को गौरवान्वित किया बल्कि यह साबित कर दिया कि बिहार के युवा कलाकार राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा रखते हैं। सोनपुर आइडल 2025 ने जिस तरह प्रतिभागियों को मंच, प्रशिक्षण और पेशेवर माहौल दिया, वह आने वाले वर्षों में बिहार की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
देखिए यह गाना, जिसने रौनक को बनाया हीरो
सोनपुर आइडल 2025, रौनक रतन विजेता, सारण न्यूज, सोनपुर मेला 2025, अनुराधा पौडवाल जज, बिहार टैलेंट शो, छपरा न्यूज, हरिहर क्षेत्र मेला, बिहार सांस्कृतिक कार्यक्रम, सोनपुर आइडल विजेता
#SonpurIdol2025 #RaunakRatan #SaranNews #SonpurMela #BiharTalent #AnuradhaPaudwal #ChhapraNews #SangeetCompetition #BiharCulture #SaranDistrict

