शिक्षक धनलाल रजक के श्राद्ध कर्म में शिक्षकों ने दी श्रद्धांजलि, सहयोग राशि सौंपी
सारण (बिहार): मांझी प्रखंड के चंदउपुर निवासी एवं कन्या प्राथमिक विद्यालय गोबरही में पदस्थापित नियोजित शिक्षक स्वर्गीय धनलाल रजक के श्राद्ध कर्म का आयोजन गुरुवार को किया गया। विदित हो कि बीते 28 अक्टूबर 2025 की सुबह हृदय गति रुकने से उनका आकस्मिक निधन हो गया था। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी। स्वर्गीय रजक अपने सौम्य स्वभाव, मृदुभाषी व्यक्तित्व और समर्पित शिक्षकीय सेवा के लिए जाने जाते थे।
श्राद्ध कर्म के अवसर पर मांझी प्रखंड के सभी शिक्षकों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शिक्षकों ने आपसी सहयोग से संकलित सहयोग राशि को दिवंगत शिक्षक के परिजनों को सौंपा।
इस अवसर पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के मांझी प्रखंड अध्यक्ष हवलदार मांझी, प्रधान शिक्षक बी.के. भारतीय, शिक्षक चंद्रकांत सिंह, चंद्रदीप सिंह, जय प्रकाश सिंह, पिंटू बैठा, अर्जुन राम, तिजामुदीन अंसारी, नंदन सिंह, प्रवीण रजक, शशि चौधरी, अविनाश कुमार सिंह, आशुतोष कुमार गोस्वामी, पंकज सिंह, पंकज प्रकाश, भूषण प्रसाद, चंद्र भूषण सिंह, पंकज प्रसाद, रविंद्र ठाकुर, भीम कुमार रजक, धर्म अंगद प्रसाद रजक और शमीम अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
सभी ने एक स्वर में कहा कि शिक्षक धनलाल रजक का निधन शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। उनके आदर्श और शिक्षण के प्रति समर्पण से आने वाली पीढ़ियाँ प्रेरणा लेंगी।
--
#MaanjhiNews #SaranNews #TeacherTribute #ShraddhKarm #DhannlalRajak #BiharEducation #BKbhartiya #BiharNews

