मतगणना के दिन निषेधाज्ञा लागू, स्कूल-कॉचिंग रहेंगे बंद — डीएम अमन समीर ने जारी किया आदेश
छपरा, 13 नवम्बर 2025
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत 14 नवम्बर को होने वाली मतगणना को लेकर सारण जिले में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से जिला दंडाधिकारी अमन समीर (भा.प्र.से.) ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है।
डीएम ने कहा है कि मतगणना के दौरान या उसके बाद असामाजिक तत्वों की गतिविधियों से विधि-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है, इसलिए यह कदम लोक शांति एवं जन सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक है। आदेश के तहत पूरे सारण जिले में निम्न प्रावधान लागू रहेंगे —
मतगणना दिवस पर रहेगा विशेष प्रतिबंध
1️⃣ राजनीतिक दलों या संगठनों द्वारा बिना अनुमति सभा, जुलूस, धरना या प्रदर्शन पर रोक।
2️⃣ मतगणना परिसर के 200 मीटर के दायरे में वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित।
3️⃣ परिसर के आसपास किसी प्रकार का टेंट या शमियाना लगाने की अनुमति नहीं।
4️⃣ बाजार समिति से मेथवलिया चौक तक भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित।
5️⃣ रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग पर रोक।
6️⃣ मोबाइल, वायरलेस, कार्डलेस फोन, हथियार आदि मतगणना स्थल में ले जाने की मनाही।
7️⃣ सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से आपत्तिजनक पोस्टर, पर्चा, लेख या फोटो प्रकाशित करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी।
8️⃣ पांच या अधिक व्यक्तियों के गैरकानूनी जमावड़े पर रोक।
9️⃣ किसी व्यक्ति द्वारा आग्नेयास्त्र, लाठी, भाला, ईंट-पत्थर या अन्य घातक हथियार लेकर परिसर में प्रवेश निषिद्ध।
हालांकि यह प्रतिबंध विधि-व्यवस्था एवं निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर लागू नहीं होगा।
14 नवम्बर को स्कूल, कोचिंग और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे
डीएम अमन समीर ने अलग आदेश जारी करते हुए कहा है कि मतगणना के दिन संभावित भीड़ और ट्रैफिक दबाव के कारण विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा प्रभावित हो सकती है।
इसलिए छपरा नगर निगम, रिविलगंज नगर पंचायत, तथा आसपास की पंचायतों — मुकरेड़ा, टेकनिवास, डिलिया रहिमपुर, इनई, महमदा, फेरूसा और पिरौना — में स्थित सभी सरकारी व निजी विद्यालय, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थान 14 नवम्बर 2025 (शुक्रवार) को बंद रहेंगे।
डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आदेश के सख्त अनुपालन का निर्देश दिया है और कहा है कि मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सारण में मतगणना की पूरी तैयारी पूरी, निषेधाज्ञा लागू — डीएम अमन समीर बोले: “पूरी पारदर्शिता एवं व्यवस्थित तरीके से होगी मतगणना”
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत सारण जिले में मतगणना की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने गुरुवार को संयुक्त रूप से मीडिया ब्रीफिंग कर मतगणना दिवस (14 नवंबर 2025) को लेकर विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि मतगणना पूरी पारदर्शिता एवं व्यवस्थित तरीके से होगी।
सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना:
मतगणना का कार्य शुक्रवार की सुबह 8 बजे से छपरा के कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में आरंभ होगा। प्रत्येक विधानसभा के ईवीएम के मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल तथा पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 4-4 टेबल निर्धारित किए गए हैं। सभी ईवीएम वज्रगृहों को त्रि-स्तरीय सुरक्षा चक्र में पूर्णतः सुरक्षित रखा गया है, जिसकी निगरानी सीसीटीवी कैमरे और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों द्वारा 24×7 की जा रही है।
60 से अधिक दंडाधिकारी रखेंगे विधि व्यवस्था पर नजर:
डीएम अमन समीर ने बताया कि मतगणना स्थल पर 60 से अधिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है जो विधि-व्यवस्था की निगरानी करेंगे। इसके अलावा पुलिस बल, अर्द्धसैनिक बल, खुफिया टीम एवं प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम भी सतर्क रहेगी। मतगणना केंद्र और आसपास के क्षेत्र में कोई भी अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
ट्रैफिक व्यवस्था और विद्यालय बंद:
मतगणना के दिन संभावित भीड़ और ट्रैफिक नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए 14 नवंबर को छपरा शहर और आसपास के सभी विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों में पठन-पाठन कार्य बंद रहेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल तक पहुंचने वाले मार्गों पर विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है और भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
निषेधाज्ञा लागू, विजय जुलूस पर प्रतिबंध:
मतगणना दिवस को लेकर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। इसके अंतर्गत किसी भी प्रकार की राजनीतिक सभा, जुलूस या विजय उत्सव पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही किसी भी व्यक्ति को मतगणना केंद्र के 200 मीटर के दायरे में बिना अनुमति प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर निगरानी और कार्रवाई:
डीएम अमन समीर एवं एसएसपी डॉ. आशीष ने कहा कि सोशल मीडिया पर 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी। किसी भी प्रकार के अफवाहजनक या आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपील की कि मतगणना के दौरान अफवाह फैलाने से बचें और प्रशासन को सहयोग दें।
प्रशासन की अपील — भीड़ न लगाएं, सहयोग करें:
अधिकारियों ने मतगणना केंद्र के आसपास अनावश्यक भीड़ न लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जनता प्रशासन का सहयोग करे ताकि मतगणना शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी वातावरण में संपन्न हो सके।
सारण प्रशासन की प्रतिबद्धता:
जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा, “हम पूरी पारदर्शिता और सुरक्षा के साथ मतगणना कराएंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मतगणना के हर चरण पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।”

