सरयू किनारे दिखा 12 फीट का आदमखोर मगरमच्छ, मांझी में फैली दहशत
मांझी (सारण), 12 नवंबर 2025
सारण जिले के मांझी नगर पंचायत क्षेत्र में बुधवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब रामघाट रेल पुल के समीप सरयू नदी की रेत पर एक विशाल मगरमच्छ दिखाई दिया। पानी से बाहर निकलकर धूप सेंकते इस मगरमच्छ को देखकर घाट पर स्नान कर रहे ग्रामीणों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मगरमच्छ की लंबाई लगभग 10 से 12 फीट बताई जा रही है। देखते ही देखते यह खबर पूरे इलाके में फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मगरमच्छ को देखने घाट पर पहुंच गए। कुछ लोग डर के बावजूद मोबाइल से फोटो और वीडियो लेने लगे। वीडियो में यह विशाल मगरमच्छ नदी की रेत पर शांति से बैठा हुआ स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सरयू नदी में पहले भी छोटे मगरमच्छ देखे जाते थे, लेकिन इतने बड़े आकार का मगरमच्छ पहली बार दिखाई दिया है। इसे लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि सरयू नदी में स्नान या नाव चलाने के दौरान अत्यधिक सतर्कता बरतें और पानी के भीतर न जाएं।
मांझी पुलिस ने भी नदी किनारे गश्त बढ़ा दी है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। फिलहाल मगरमच्छ नदी में वापस लौट गया है, लेकिन लोगों में अब भी भय का माहौल बना हुआ है।
सारण प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि सरयू किनारे बच्चों को अकेले जाने न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।
#Saran #Manjhi #Crocodile #SarayuRiver #Wildlife #BiharNews #Chapra #SaranPolice #ForestDepartment

