बाढ़ से टूटा सम्पर्क, मांझी प्रखण्ड के कई गांवों का आवागमन बाधित
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: मांझी प्रखण्ड के मुबारकपुर पंचायत के कोड़र गांव में मुबारकपुर-कोड़र मुख्य सड़क से गांव को जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग बाढ़ की चपेट में आकर टूट गया है। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क कुछ ही दिन पूर्व बनाई गई थी, लेकिन दहा नदी में बढ़े जलस्तर के कारण बाढ़ का पानी इसमें घुस गया और सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गई। इस वजह से ग्रामीण जान जोखिम में डालकर बांध के सहारे अपने घर आने-जाने को मजबूर हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, गोपालगंज के सासामुसा से ताजपुर के फुलवरिया तक बहने वाली दहा नदी में पानी के तेज बहाव ने आसपास के कई गांवों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। वहीं, मुबारकपुर पंचायत के मैनपुरवा और रेवल को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर भी पानी चढ़ जाने से आवागमन ठप हो गया है।
स्थिति यह है कि मुबारकपुर और रेवल से मैनपुरवा, भट्टा सहित अन्य गांवों तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को करीब दो किलोमीटर दूर सीधारिया होकर लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। बाढ़ की इस मार से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है और प्रशासन से शीघ्र राहत की मांग की जा रही है।