सांप के काटने से महिला की मौत, गांव में छाया मातम
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: मांझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में रविवार की देर रात सांप के काटने से 74 वर्षीय प्रभावती देवी की मौत हो गई। मृतका स्वर्गीय रामेश्वर कुर्मी की पत्नी थीं। परिजनों के अनुसार, रात में खाना खाने के बाद सभी लोग सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक सांप ने प्रभावती देवी को काट लिया। घटना के बाद सांप घर के बगल की झाड़ी में भाग गया।
परिजन तुरंत उन्हें एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से उन्हें पीएमसीएच पटना भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सोमवार सुबह जैसे ही शव गांव पहुंचा, माहौल गमगीन हो गया और परिजन रो-रोकर बेहाल हो उठे।
घटना की सूचना पाकर मांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ने परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।