यहां कब तक होगा नाला निर्माण? दो वर्षों से परेशानी, दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: मांझी प्रखंड के मुबारकपुर पंचायत अंतर्गत मुबारकपुर गांव स्थित मुबारकपुर बाजार के हरिहर चौक पर नाला का निर्माण नहीं होने के कारण नाले का पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे बाजार आने-जाने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी महेश्वर तिवारी ने बताया कि नाले के पानी की निकासी नहीं होने से लगभग दो वर्षों से लोगों की परेशानी बनी हुई है। इसकी शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर विधायक, सांसद और प्रखंड विकास पदाधिकारी तक को दी गई, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
ग्रामीण राजेश सिंह ने कहा कि नाले के पानी के साथ हल्की बारिश भी हो जाए तो सड़क पर दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। वहीं, मुबारकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राहुल प्रकाश सिंह ने बताया कि सड़क के किनारे स्थित सेंट्रल बैंक में पूरे दिन ग्रामीणों का आना-जाना रहता है। कई बार बैंक जाने के दौरान बाइक चालक भी फिसलकर घायल हो जाते हैं। यहां तक कि बैंक कर्मियों को भी पहुंचने में दिक्कत होती है।
ग्रामीण ईश्वर सिंह ने बताया कि बरसात के दिनों में बारिश के पानी के साथ नाले का पानी जमा हो जाता है और उससे उठने वाली दुर्गंध से आसपास का माहौल दूषित हो जाता है, जिससे स्थानीय लोगों का रहना मुश्किल हो जाता है।
मौके पर रामबहादुर तिवारी, मुकेश सिंह, रामेश्वर सिंह, विश्वकर्मा महतो, गुड़न साह और साभीशरण सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।