राखी बांधकर लौट रही बाइक दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा हाहाकार!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी नगर पंचायत क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी स्टेशनरी के दुकानदार लालबाबू सिंह की पत्नी बढ़न्ती देवी उम्र 50 वर्ष की रविवार की शाम पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि शनिवार को मांझी प्रखण्ड क्षेत्र के बगोईया स्थित अपने मायके में अपने भाइयों को राखी बांधकर घर वापस लौटते समय स्थानीय मियांपट्टी मोड़ पर हुई बाइक दुर्घटना में मृतका बुरी तरह जख्मी हो गई थीं। जिन्हें पहले मांझी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल तथा फिर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। रविवार की शाम पटना में इलाज के क्रम में ही उनकी मौत हो गई।
मौत की खबर मिलने के बाद दरवाजे पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई तथा परिजनों के रुदन क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। बता दें कि मृतका को चार पुत्र हैं जिनमें से दो पुत्रों की शादी हो चुकी है।