सिसवन में लापता युवक हिमांशु पांडेय सकुशल मिला, परिवार ने जताया आभार
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर स्थित श्री साहेब बाबा धाम पर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर निवासी हिमांशु पांडेय उर्फ महाकाल को उनके परिजनों ने सकुशल प्राप्त कर लिया। हिमांशु पांडेय, ग्राम गौरा बीबीपुर के राकेश पांडेय के पुत्र हैं और उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह पिछले एक महीने से लापता थे, जिसकी लगातार खोजबीन की जा रही थी।
परिवार को सूचना मिली कि हिमांशु बाबा धाम पर मौजूद हैं। इसके बाद उनके पिता राकेश पांडेय और दामाद मनोज कुमार पांडेय वहां पहुंचे और उन्हें सकुशल घर ले आए। परिजनों ने राहत और खुशी जताते हुए श्री साहेब बाबा धाम के लोगों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने घर का पता लगाकर सूचना दी और परिवार को उनके लापता सदस्य से मिलाया।