बखरी में दो दिवसीय संत सम्मेलन व मेले का शांतिपूर्ण समापन
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के बखरी गांव स्थित आनंद बाग व सुंदर बाग मठ पर आयोजित दो दिवसीय संत सम्मेलन व मेले का रविवार को शांतिपूर्ण समापन हो गया। सम्मेलन में दूर-दराज़ से पहुंचे संतों के ठहरने के लिए मठ परिसर, आसपास के भवनों और स्थानीय स्कूल में विशेष व्यवस्था की गई थी।
मेले के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थान-स्थान पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती रही, जिससे कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संतों के प्रवचनों तथा मेले की रौनक का भरपूर आनंद उठाया।