छपरा शिशु पार्क का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण, सौंदर्यीकरण और विकास को लेकर दिए गए निर्देश!
सारण (बिहार): जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर ने आज छपरा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्थित शिशु पार्क का निरीक्षण किया। इस अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी, नगर आयुक्त, माननीय सांसद, सारण के प्रतिनिधि, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहित कई विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान पार्क को "ग्रीन जोन" के रूप में विकसित करने, पूर्ण सौंदर्यीकरण, तथा जनसुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पार्क को एक आधुनिक, स्वच्छ और सुरक्षित सार्वजनिक स्थल के रूप में विकसित किया जाए, जिससे शहरवासियों को बेहतर शहरी जीवन का अनुभव मिल सके।
इस दौरान विद्युत, हरियाली, जल निकासी, बच्चों के खेल उपकरण और बैठने की व्यवस्था समेत अन्य अवसंरचनात्मक सुधारों पर भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने और निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।