माही डेव ने सीबीएसई में लहराया परचम, 97.8% अंक प्राप्त कर बढ़ाया जिले का मान!
उदयपुर (राजस्थान): उदयपुर जिले की होनहार छात्रा माही डेव ने सीबीएसई 10वीं परीक्षा में 97.8% अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। माहि की इस उपलब्धि से न केवल उसके परिजन, बल्कि पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है।
पिता श्री कार्तिक डेव एवं माता श्रीमती दीक्षा डेव की पुत्री माहि बचपन से ही मेधावी रही है और उसका सपना है कि वह भविष्य में स्पेस साइंटिस्ट बनकर देश की सेवा करे।
माहि की सफलता इस बात का प्रमाण है कि कठिन परिश्रम, निरंतर अभ्यास और परिवार का सहयोग किसी भी मंज़िल को पाने में सहायक होता है।