छपरा के विवेक भारती ने पीएम की 'मन की बात' क्विज में देशभर में बनाया टॉप-10 में स्थान!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जलालपुर प्रखंड के सकड्डी गांव निवासी विवेक भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित ‘मन की बात’ क्विज प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त कर न केवल छपरा जिले, बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन किया है। वे इस प्रतियोगिता में चयनित होने वाले बिहार के एकमात्र प्रतिभागी हैं।
विवेक वर्तमान में नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा उनके गांव सकड्डी में हुई, जबकि इंटरमीडिएट की पढ़ाई छपरा के गंगा सिंह कॉलेज से पूरी की। विवेक कई सामाजिक संस्थाओं से भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और उनका सपना है कि वे एक इंजीनियर ऑफिसर बनकर देश की सेवा करें।
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ क्विज का आयोजन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया गया था। इसमें टॉप-10 प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री की आत्मकथा और एक हस्ताक्षरित प्रशंसा-पत्र भेजा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से विजेताओं की घोषणा की और देश के युवाओं को विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा दी। सारण जिले के लिए यह गर्व की बात है कि विवेक इस राष्ट्रीय उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले व्यक्ति बने हैं।