जातीय बैकग्राउंड ऑडियो के साथ वीडियो बनाने पर सिपाही जी हो गए निलंबित!
पुलिस अधीक्षक ने की त्वरित कार्रवाई, विभागीय जांच भी शुरू!
सारण (बिहार): सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नगर थाना, छपरा के कार्यालय कक्ष में कार्यरत सिपाही म०सि०/1385 अंशु आनंद को जातीय वर्चस्वता से संबंधित बैकग्राउंड ऑडियो के साथ वीडियो बनाते देखा गया है। यह वीडियो नगर थाना के अंदर ही रिकॉर्ड किया गया प्रतीत होता है, जो अनुशासनहीनता और विभागीय आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।
इस घटना के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक, सारण ने म०सि०/1385 अंशु आनंद से स्पष्टीकरण की मांग की थी। प्राप्त स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर सामान्य जीवन यापन भत्ता पर रखा गया है। साथ ही, उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करते हुए 7 दिनों के भीतर अंतिम स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है।
सारण पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की अनुशासनहीन और गैर जिम्मेदाराना गतिविधियों को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जहां एक ओर गलत कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, वहीं दूसरी ओर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।