शिव शक्ति धाम पहुंचे एसपी कुमार आशीष, श्रद्धा पूर्वक की पूजा
अगली सोमवारी को पुलिस बल बढ़ाने का दिया निर्देश
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सावन की तीसरी सोमवारी को माँझी प्रखंड के गोबरही गांव स्थित प्रसिद्ध शिव शक्ति धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर सारण जिले के आरक्षी अधीक्षक (एसपी) कुमार आशीष स्वयं मंदिर पहुंचे और पूरे श्रद्धाभाव से शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।
एसपी कुमार आशीष ने मंदिर परिसर का पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कहा कि यह मंदिर अत्यंत ही भव्य और श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। उन्होंने मंदिर की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसपी ने विजय सिंह को निर्देश दिया कि अगले सोमवारी के दिन मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। इसके लिए दाउदपुर थाना की टीम के अलावा विशेष पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी। साथ ही, स्थानीय ग्रामीण स्वयंसेवकों (वोलंटियर्स) को भी प्रशासनिक सहयोग के लिए जोड़ा जाएगा।
पूरे दिन मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही। इस अवसर पर दाउदपुर थाना पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रही। मंदिर परिसर एवं आस-पास क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी गई।
इस अवसर पर जदयू नेता सुनील सिंह, गजेन्द्र सिंह, अरुण कुमार सिंह, डब्ल्यू सिंह, रिंकू सिंह समेत सैकड़ों श्रद्धालु और स्थानीय लोग मौजूद रहे। मंदिर समिति और ग्रामीणों ने स्वच्छता एवं व्यवस्था में सहयोग कर प्रशासन का भरपूर साथ दिया।