बाइक और टोटो में टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: रसूलपुर थाना क्षेत्र के लौआरी मोड़ के पास सोमवार की सुबह एक बाइक और टोटो की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान बगौरा निवासी पिंकू कुमार के पुत्र कृष्णा कुमार के रूप में की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही रसूलपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी एसआई विनोद कुमार रवि मौके पर पहुंचे और घायल युवक को त्वरित प्राथमिक उपचार के लिए एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से चिकित्सकों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि टोटो सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया और बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने घटनास्थल से दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।