सारण के इंजीनियर ओमप्रकाश आज़ाद को मिला 'डॉ. कलाम विजनरी ऑफ इंडिया अवॉर्ड 2025
जयपुर में सामाजिक बदलाव के प्रयासों के लिए किया गया सम्मानित
सारण (बिहार): तरैया प्रखंड के निवासी इंजीनियर ओमप्रकाश आज़ाद को ‘डॉ. कलाम विजनरी ऑफ इंडिया अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित कलाम यूथ लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में 26 से 28 जुलाई तक चले कार्यक्रम में प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन ख्वाब फाउंडेशन द्वारा किया गया था, जिसके संस्थापक मुन्ना भाई ने बताया कि देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवाओं को इस मंच पर सम्मानित किया गया।
इंजीनियर ओमप्रकाश आज़ाद को यह सम्मान विशेष रूप से नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण (वृक्षारोपण), तथा ग्रामीण बच्चों में कंप्यूटर शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने जैसे सकारात्मक सामाजिक कार्यों के लिए दिया गया। वे पिछले चार वर्षों से युवाओं के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़कर जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं।
इस उपलब्धि पर उन्हें महिला हेल्पलाइन की केंद्र प्रशासक मधुबाला जी, CKNKH संस्था से डॉ. राघव चंद्रनाथ, प्रीतेश तिवारी, बब्लू कुमार, अभिषेक, डॉ. नीतू सिंह सहित अनेक लोगों ने बधाई दी। ओमप्रकाश की यह सफलता न केवल सारण जिला बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है।