श्रावण सोमवार पर शिव शक्ति धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, गूंजे "बोल बम" के नारे!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के गोबरही पंचायत के गोबरही टोला स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर में श्रावण माह के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही मंदिर प्रांगण में जलार्पण और पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े।
जानता बाजार के दो दर्जन से अधिक कांवरियों ने सरयू नदी के सेमरिया घाट से जल भरकर "बोल बम" के जयकारे लगाते हुए शिव शक्ति धाम मंदिर में जलाभिषेक किया और फिर वहीं से महेंद्रनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए। कांवरियों की टोली में जोश और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।
वहीं गोरिया कोठी से अनुप नारायण पांडे अपने भाई और परिवार के साथ मंदिर पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना की। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि शिव शक्ति धाम एक अलौकिक और अनोखा मंदिर है, जहां भक्तों को विशेष आध्यात्मिक शांति मिलती है।
श्रावणी सोमवार को लेकर मंदिर परिसर के आसपास विशेष तैयारी की गई थी। मिठाई की दुकानों और प्रसाद विक्रेताओं पर भारी भीड़ देखी गई। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा।
भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। मंदिर क्षेत्र में चौकसी बनाए रखने के लिए लगातार गश्ती की जाती रही।
मौके पर विजय सिंह, अजय सिंह, अरुण कुमार सिंह, डब्ल्यू सिंह, डॉ. संजीव कुमार, शेषनाथ गिरी, उमेश सिंह, रिंकू कुमार सिंह, योगेंद्र प्रसाद समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।