मेघावी छात्र-छात्राओं को मिला सम्मान, शिक्षा के प्रति बढ़ा उत्साह!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के सरयूपार स्थित उत्क्रमित माध्यमिक सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह का आयोजन गोबरही पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी राकेश कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह की पहल पर किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा जीवन की नींव है और युवाओं का कर्तव्य है कि वे पढ़ाई में आगे बढ़कर समाज और देश को दिशा दें। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों का मनोबल बढ़ता है और वे और बेहतर करने के लिए प्रेरित होते हैं।
मंच का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर शिक्षक चंद्रकांत सिंह, धीरज कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, अमन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, गोलू सिंह, रजनीश सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और ग्रामीण मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी सम्मानित छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।